The highly decomposed body of four members of a family, including the two minor children, were found at a Taloja Apartment on Saturday in a suspected case of murder-suicide.The police suspects that the man killed his family and then committed suicide around a month ago.
महाराष्ट्र के मुंबई में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नवी मुंबई के तलोजा इलाके के एक फ्लैट से एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले हैं. शव खराब हालत में मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना तब सामने आई जब मृतक परिवार ने मकान मालिक का फोन नहीं उठाया तो फ्लैट को खोला गया। पुलिस को संदेह है कि लगभग एक महीने पहले व्यक्ति ने अपने परिवार को मार डाला और फिर आत्महत्या कर ली।
#Mumbai #FamilySuicide #MumbaiPolice